Taqdeer Shayari
Taqdeer Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Taqdeer Shayari In Hindi, Taqdeer Shayari 2 Line, Taqdeer Status In Hindi, Taqdeer Status 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिसे आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
तक़दीर या किस्मत वो है जिसके भरोसे पर न जाने कितनी उम्मीदें अपना दामन थामे बैठी रहती हैं कि किसी दिन किस्मत बदलेगी और अच्छा वक़्त आएगा। ये वो तसल्ली है जो जीवन जीने के हौंसले को बरक़रार रखती है क्यूंकि किस्मत के सहारे आने वाले समय की सकारात्मक कल्पना की जा सकती है। मानवीय धारणाओं ने किस्मत को इतना बल दिया है कि अगर किस्मत में लिखा हो तो राजा रंक बन सकता है और रंक राजा।
तक़दीर पर हिंदी शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस तक़दीर हिंदी शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। तक़दीर लफ्ज़ पर हिंदी के यह शेर, आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं।
कभी मैं अपने…
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिखा भी बदलता है
– बशीर बद्र
अपने माथे की शिकन तुम से मिटाई न गई
अपनी तक़दीर के बल हम से निकाले न गए
– जलील मानिकपूरी
छेड़-छाड़ करता रहा…
छेड़-छाड़ करता रहा मुझ से बहुत नसीब
मैं जीता तरकीब से हारा वही ग़रीब
– अख़्तर नज़्मी
जुस्तुजू करनी हर इक अम्र में नादानी है
जो कि पेशानी पे लिक्खी है वो पेश आनी है
– इमाम बख़्श नासिख़
कब हँसा था जो…
कब हँसा था जो ये कहते हो कि रोना होगा
हो रहेगा मेरी क़िस्मत में जो होना होगा
– अज्ञात
खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिस की तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है
– फ़िराक़ गोरखपुरी
ख़ुदा तौफ़ीक़ देता है…
ख़ुदा तौफ़ीक़ देता है जिन्हें वो ये समझते हैं
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें
– अज्ञात
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
– अख़्तर सईद ख़ान
Taqdeer Shayari
तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई ,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया,
मैंने वो कल मेरी थी,
आज किसी और की हो गई….!
टूट कर चाहने वालो के दिल क्यों टूटते हैं ….
इश्क की राहों में ही ज्यादा कांटे क्यों मिलते हैं !
जिनके दिल मिलते हैं …..
उनके तकदीर क्यों नही मिलते हैं !!
राहों में सिर्फ पत्थर ही क्यों मिलते हैं ….
एक पल की ख़ुशी के लिए तड़प जाते वो हैं !!!
उन्हें बहाने के लिए सिर्फ आंसू मिलते हैं ….
प्यार के फूल तो उनके लिए बागों में भी नही खिलते हैं !!!!
ये तकदीर भी अजीब चीज़ है दोस्तों..
इनके दायरे में बस कमाल होता है !!
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी!
फर्क तो रंगों का है!
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर!
तेरे दामन में गुलिस्तान भी हैं वीराने भी,
मेरा हासिल मेरी तकदीर बता दे मुझको.
मुझे मालूम है मेरा मुक़द्दर तुम नहीं,
लेकिन मेरी तक़दीर से छुप कर मेरे इक बार हो जाओ.
गिरा है टूट कर शायद मेरी तक़दीर का तारा,
कोई आवाज़ आई थी शिकस्त-ए-जाम से पहले.
घर का बोझा उठाने वाले बचपन की तक़दीर न पूछ,
बच्चा घर से काम पे निकला, और खिलौना टूट गया.
Taqdeer Shayari In Hindi
कड़ी से कड़ी जोड़ दो तो जंजीर बन जाती हैं,
मेहनत अच्छे से करों तो तकदीर बन जाती हैं.
गिरा है टूट कर शायद मेरी तक़दीर का तारा,
कोई आवाज़ आई थी शिकस्त-ए-जाम से पहले.
मुझे मालूम है मेरा मुक़द्दर तुम नहीं… लेकिन….
मेरी तक़दीर से छुप कर मेरे इक बार हो जाओ..!!
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है !
क्या पानी पे लिखी थी मेरी तकदीर मेरे मालिक,
हर ख्वाब बह जाता है, मेरे रंग भरने से पहले ही…
चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली…!!
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर में एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे..!!
किसी की तकदीर अगर रूठ जाये,
उसको कोई भी किनारा नहीं मिलता,
गैरों की बात ही छोड़ो दोस्तों,
अपनों का भी सहारा नहीं मिलता..!!
कभी तू मिला बादशाह बन के
कभी तू मिला फकीर बन के
तेरी लीला तू ही जाने मेरे सांई
मै क्या जानू, मुझे तो तू मिला
मेरे दाता मेरी तक़दीर बन के
Taqdeer Shayari 2 Line
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।।
तक़दीर का ही खेल है सब,
पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं..
तकदीरें बदल जाती हैंजब जिंदगी जीने का कोई मकसद हो.!
वर्ना जिंदगी कट जाती हे… “तक़दीर ” को इल्जाम देते देते…!!
हसरतो की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
निकाल दे दिल से ख्याल उसका ऐ दोस्त,
यादें किसी की तकदीर बदला नहीं करती।
लिख कर उसे मिटाने की आदत है बुरी कि,
इसी वजह से मैं उसकी तकदीर में आते रह गया।
नसीब का लिखा तो मिल ही जायेगा, या रब…
देना हे तो वो दे जो तकदीर मे ना हो।
हर बार मिली है मुझे #अनजानी सी सज़ा,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है।
मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला, रौशन सितारा मिला
तक़दीर की कश्तियों को किनारा मिला
मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो,
जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे हैं,
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको,
वो आँखों में लेकर जाम आ रहे हैं.
वक़्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी न सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले..!!
Taqdeer Status In Hindi
नामुमकिन हर ख्वाईश को, सँभालता और जीता हूँ दिल मे
माथे की तक़दीर को यूँ ही, ढूंढता हूँ हाथ की लकीर मे..!!
बुरी तक़दीर के रोने से हासिल
तलब हो गर तो वीराने बहुत हैं
ज़की काकोरवी
तक़दीर-ए-वफ़ा का फूट जाना
मैं भूला न दिल का टूट जाना
इफ़्तिख़ार राग़िब
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थीं वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और की हिस्से की तक़दीर थीं वो
Read Also:
Urdu Shayari in Hindi-उर्दू शायरी के खुदा Meer Taqi Meer (मीर तक़ी मीर) की नुमाइंदा शायरी
Urdu Poetry, Urdu Shayari, उर्दू और हिंदी जबरदस्त शायरियाँ, (दाग़ देहलवीं)
Conclusion
तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा Taqdeer Shayari पर लिखा हुआ Article जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह की और शायरियों को पढ़ने के लिए कृपया करके हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.