उत्तर प्रदेश में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Abhyudaya Yojana (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना) आरंभ की है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन पथरिया आदि। तो दोस्तों यदि आप UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना) क्या है?
इस योजना के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके तहत उत्तर प्रदेश के छात्राओं को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और ऑफलाइन कक्षाएं भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी जिससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को पढ़ने मैं मार्गदर्शन प्राप्त हो। Mukhyamantri Abhyudaya Yojana को उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आयोजित किया गया है। उनके द्वारा घोषणा करते समय बताया गया है कि बसंत पंचमी से इसके कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत क्वेश्चन बैंक प्रश्नोत्तरी जैसी सभी डिटेल्स ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा साथ साथ छात्रों को स्टडी मैटेरियल भी मुहैया करवाया जाएगा जिसके जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन एकेडमी को सौंपी गई है तथा मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन की भी जिम्मेदारी उपाम की है।
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana (अभ्युदय योजना) की पात्रता एवं शर्ते
राज्य की जो भी छात्र इस Abhyudaya Free Coaching Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा अगर वह नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो वह आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे:
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- प्रतिभागियों को गरीब परिवार से संबंधित होना चाहिए
- वही छात्र योजना में आवेदन कर सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं
- आवेदक केबल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं
- इस फ्री कोचिंग योजना के लिए केवल एक बार ही आवेदन किया जा सकता है
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन (abhyuday.up.gov.in)
अभ्युदय योजना के लिए कोचिंग पाने वाले स्टूडेंट्स का चयन लिखित एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा. छात्रों को वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोचिंग सेंटर के लिए छात्रों का चयन लिखित एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. अन्य छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. पहले चरण में 50,000 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है
वेबसाइट पर जाने पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यहां आपके सामने 8 तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन कराने का ऑप्शन आएगा. आप यूपीएसई/यूपीपीएससी (प्रारंभिक), यूपीएससी/यूपीपीएससी (मुख्य), यूपीएससी/यूपीपीएससी (इंटरव्यू), एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट और अन्य एग्जाम जैसे- TET, बैंक पीओ की तैयारी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana के द्वारा किस-किस Competitive Exam की कोचिंग ले सकते है?
- संघ लोक सेवा आयोग
- यूपी लोक सेवा आयोग
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
- J E E
- TET
- Neet
- NDA
- CDS
- Paramilitary
- केंद्रीय पुलिस बल
- Banking
- SSC
- B.Ed
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana (अभ्युदय योजना) के अभ्यर्थियों को मिलेगा टेबलेट व किताबें
प्रदेश सरकार की ओर से अभ्युदय कोचिग में पढ़ने वाले उन अभ्यर्थियों को टेबलेट दिया जायेगा, जिनके पिता की आय छह लाख रुपये वार्षिक है। जो नियमित कक्षा करते रहे हैं। जिनके माता-पिता का कोरोना की वजह से निधन हो गया, उन्हें टेबलेट देने में वरीयता दी जाएगी। कोरोना से जिन छात्र-छात्राओं ने अपने माता पिता को खो दिया है। शासन स्तर से बिना पंजीकृत ऐसे अभ्यर्थियों को भी टेबलेट देने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी जा रही है। शासनादेश के आधार पर जल्द ही सूची जारी की जाएगी। छात्रों को निश्शुल्क किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyudaya Yojana) के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
– अभ्युदय योजना में दी जाने वाली कोचिंग में कमिश्नर फिजिक्स और जिलाधिकारी इतिहास पढ़ाएंगे.
– अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने विषयों के बारे में छात्रों को गाइड करेंगे.
– कोचिंग के लिए स्मार्ट क्लास का इस्तेमाल किया जाएगा.
– स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराया जाएगा.
– योजना के पहले चरण में 18 मंडलों को शामिल किया गया है. यहां अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे.
– सिविल सेवा के अधिकारी खुद छात्रों को गाइड करेंगे और उन्हें परीक्षा की तैयारी कराएंगे.