Lala Lajpat Rai Quotes: Lala Lajpat Rai को ‘पंजाब केसरी’ या ‘पंजाब का शेर’ के नाम से जाना जाता है। वह एक महान नेता, इतिहासकार, प्रख्यात संपादक, सामाजिक और धार्मिक सुधारक और शक्तिशाली वक्ता थे। 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले में लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. पंजाब में उनके कार्यों के कारण उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि मिली. 1885 में कांग्रेस की स्थापना के वक्त से ही लाला लाजपत राय इसमें प्रमुख स्थान रखते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पंजाब में उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को देखते हुए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ यानी ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता था. साल 1928 में ब्रिटिश राज ने भारत में कुछ मामलों में सुधार लाने के लिए साइमन के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया. अंग्रेजों ने इस कमीशन में किसी भी भारतीय को सदस्य नहीं बनाया. जिसके विरोध में लाला लाजपत राय ने झंडा उठाया. जख्मी हालत में 18 दिनों तक हॉस्पिटल में रहे लाला लाजपत राय ने 17 नवंबर 1928 को आखिरी सांस लिया.
Lala Lajpat Rai: Quotes
Happy Lala Lajpat Rai Jayanti 2021: Quotes and Message