Edited By- Kapil Ruhela
HSSC Constable Recruitment 2021: उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक दिए गए तमाम खास बातों को पढ़ें ताकि किसी भी प्रकार की गलतियां हो.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 जून 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 520 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इन पदों पर भर्ती के लिए 14 June 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 जून 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HSSC Constable Notification 2021 के मुताबिक इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
HSSC Constable Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल के 520 पद।
- Gen=187
- SC=93
- BCA=72
- BCB=42
- EWS=52
- ESM GEN=37
- ESM SC=11
- ESM BCA=11
- ESM BCB=15
वेतन की जानकारी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 21700 प्रति माह से लेकर 69100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. जो मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर निर्धारित होगा.
HSSC Constable Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 14 June 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 जून 2021
HSSC Constable Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बताई गई अधिकतम आयु सीमा में केवल अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह छूट अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष व अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को 5 वर्ष की है। दिव्यांग छात्रों को उम्र में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
HSSC Constable Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ हिंदी और संस्कृत विषय में कक्षा 10वीं पास की हो।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
टेस्ट पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, मेंटल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य संबंधित क्षेत्रों / ट्रेडों आदि के प्रश्न शामिल होंगे। मूल ज्ञान से संबंधित कम से कम (10) प्रश्न होंगे। प्रश्नों का मानक एक शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा, जिसने कांस्टेबल के पद के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार जो ज्ञान परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।