About Me

मैं कपिल रुहेला उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले का रहने वाला हूँ ।  मैं हिंदी से ग्रेजुएट हूँ. विगत कई वर्षो से दिल्ली में नौकरी के साथ साथ ब्लॉगिंग भी कर रहा हूँ ।  मेरी रूचि हिंदी साहित्य, अध्यात्म तथा अलग अलग धर्मो के विषय में जानने और साथ ही ज्ञान से जुड़े विचारों का अध्यन  करने में हैं । 

ब्लॉग बनाने का उद्देश्य:-

मेरा सबसे पसंददीदा विषय हिंदी होने  के कारण मैंने अपना ब्लॉग हिंदी में लिखने का प्रयास किया है ।  हिंदी ही हमारी पहचान हैं, हमारी मातृभाषा हैं. और हिंदी को बढ़ावा देने के उदेश्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी ने बहुत से कदम उठाये  ताकि हमारी हिंदी भाषा को और अधिक से अधिक बढ़ावा मिले। जो सम्मान, संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं, वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता हैं। इसे पढ़े व सीखे। 

मैंने भी इसी विचारधारा व एक अच्छी सोच के साथ Tere Mere Status के ब्लॉग को March, 2020 को बनाया ताकि देश विदेश में रहने वाले तमाम भारतीय तथा अन्य देशों के लोग हिंदी (देवनागरी) भाषा में भी पढ़ सके ।  मैं अपने दर्शकों के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ शेरो-शायरी प्रदान करने के लिए समर्पित हूँ। वर्तमान में, मैंने कुछ नई और अनूठी शायरी जैसे हिंदी शायरी, फनी शायरी, दोस्ती शायरी, इंस्पिरेशनल कोट्स, हिंदी और उर्दू के बेहतरीन कवियो की शेर और शायरी आदि के साथ शुरुआत की है ताकि मनोरंजन आदि से जुडी तमाम चीजों को  अपने दोस्तों को सोशल मिडिया के माध्यम से शेयर कर सके । लेकिन बाद के चरण में और अधिक रोचक सामग्री जोड़ी जाएगी ।