Business Idea: नौकरी करते करते हो गए है परेशान तो शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 10 से 15 लाख रूपये की कमाई

business ideas in hindi, business ideas 2021, unique business ideas, business ideas in india, business ideas for startups, 12 unique business ideas, entrepreneur business ideas, most successful small business ideas, Corrugated Box Manufacturing Ideas, Cardboard Business Idea, What is cardboard business

Business Idea: आज के समय में किसी भी आइटम या सामान की पैकेजिंग के लिए गत्ते से बने बॉक्सेस की आवश्यकता होती हैं. और यदि आप इसका निर्माण कर इसका व्यवसाय करें, तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसकी जरुरत अन्य किसी भी तरह के व्यवसाय में पड़ती ही है. यहाँ इस लेख के माध्यम से इस व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारी हम आपके लिए ले कर आये हैं.। इसमें हर महीने आप 5 से 10 लाख रुपये आसानी से कमा लेंगे।

दरअसल इन दिनों कार्डबोर्ड बॉक्स (Cardboard box) की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है। हर छोटे से लेकर बड़े सामान की पैकिंग के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है।

आज कल कहीं भी जाते हैं तो किसी भी सामान के लिए बेहतर पैकिंग की तलाश में रहते हैं। इसमें मंदी का भी साया बहुत कम रहता है। ऑनलाइन बिजनेस में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 

क्या है कार्डबोर्ड (What is Cardboard)

वह मोटा कवर या गत्ता जो जिल्दसाज़ी के काम में उपयोग किया जाता है या दूसरे आसान शब्दों में इसे आप किताबों पर कवर चढ़ाने का मोटे कागज को भी कार्डबोर्ड कहते हैं।

कच्चे माल की जरूरत (Raw Material required for Cardboard Making)

इसके लिए कच्चे माल या रॉ-मैटेरियल की बात की जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्राफ्ट पेपर सबसे ज्यादा जरूरी है। इसकी बाजार में कीमत करीब 40 रुपये प्रति किलो है। जितनी अच्छी क्वालिटी का आप क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी के बॉक्स बनेंगे।

कार्डबोर्ड बनाने के लिए  आवश्यक मशीनरी (Machine Required for Cardboard Making)

इस व्यवसाय को चलाने के लिए निम्न मशीन उपयोग में लाई जायेंगी, जिनको आप स्थानीय निर्माताओं से या ऑनलाइन बी 2 बी मार्केटप्लस जैसे इंडियामार्ट और ट्रेडइंडिया से ऑडर देकर खरीद सकते हैं.

  1. सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन
  2. रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ 2 बोर्ड कटर
  3. शीट चिपकाने वाली मशीन
  4. शीट प्रेसिंग मशीन
  5. 4-बार रोटरी कटिंग और क्रिएसिंग मशीन
  6. एसेंट्रिक स्लॉट मशीन
  7. दो सिलाई मशीनें –
  • एक 36 इंच आर्म, एंगुलर हेड
  • एक 48 इंच आर्म, एंगुलर हेड

नोट :- मशीन खरीदने का निर्णय लेने से पहले मशीन कंपनी के बारे में ग्राहक की समीक्षा की जाँच करना न भूलें.

कार्डबोर्ड बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस (Cardboard Manufacturing Business License)

बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न लाइसेंस की ज़रूरत होगी।

GST रजिस्ट्रेशन
आधार पंजीकरण
फायर एंड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा साथ में।

जगह और मशीन की होगी जरूरत (Place & Machine Required for Cardboard Making)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 5000 वर्ग फुट की जगह होना जरूरी है। इसके लिए प्लांट भी लगाना होता है। इसके साथ ही माल रखने के लिए गोदाम की भी जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस को आप अधिक भीड़ –भाड़ वाली जगहों से शुरू न करें। इसके लिए आपको दो तरह की मशीनों की जरूरत पड़ेगी। एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine) और दूसरी फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine)। इन दोनों के अंदर जितना निवेश का फर्क होगा उतना ही इनके साइज में फर्क होगा।

कैसे होगी मोटी कमाई (How to earn money for Cardboard Box making business)

कोरोना काल में इस बिजनेस की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है। अगर प इस बिजनेस की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करते हैं और अच्छे ग्राहक बनाते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करके हर महीने 5 से 10 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

कितना पैसा लगाना होगा (How much money required for Cardboard Box Business)

निवेश की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे स्मॉल बिजनेस के रूप में शुरू करना चाहते हैं या फिर लार्ज लेवल पर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा। सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ बिजनेस शुरू करने पर 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। वहीं फुल ऑटोमेटिक मशीनों के जरिए शुरू करने पर करीब 50 लाख रुपये तक खर्च होने का अनुमान है।